माल एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल अगले महीने दरों को लेकर कई बड़े फैसले ले सकती है। अगले महीने की 14 तारीख को जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी, जिसमें अगले वित्त वर्ष के हिसाब से नई रणनीति बनाई जाएगी। काउंसिल की बैठक में जीएसटी की मौजूदा दरों और स्लैब में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। साथ ही मौजूदा वित्त वर्ष में हुए जीएसटी संग्रह की भी समीक्षा होगी। सूत्रों के अनुसार सरकार अलग-अलग स्लैब की जगह सिर्फ 3 स्लैब पर ही फोकस करेगी। मामले से जुड़े अधिकारी के मुताबिक, सरकार जो भी कदम उठाएगी उसमें महंगाई पर काबू पाना प्राथमिकता में जरूर रहेगा।
बैठक में खाने- पीने की चीजों को लेकर अलग से ही स्लैब बनाया जा सकता है। मौजूदा स्लैब के हिसाब से 8% व 18% और 28%के तीन स्लैब पर जीएसटी काउंसिल में सहमति बनाने पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि लक्जरी आइटमों को सबसे ज्यादा टैक्स 28 फीसदी की श्रेणी में रखा जा सकता है। दरों की नए सिरे से समीक्षा के पीछे सरकार की मंशा ज्यादा से ज्यादा कमाई करना होगा।जीएसटी बिल लेने को प्रोत्साहित करने के लिए प्रस्तावित लॉटरी स्कीम की भी बैठक में समीक्षा होगी इसके जरिए बिल लेने पर ग्राहक के पास 10 लाख से 1 करोड़ के बीच की राशि लकी ड्रा से जीतने का अवसर दिया जाना है।
" alt="" aria-hidden="true" />